Welcome to Shree Darshan Mahavidyalaya
श्री दर्शन महाविद्यालय औरैया शहर की सीमा में दिबियापुर रोड के किनारे स्थित है। यह महाविद्यालय धर्म, राजनीति, व जाति की संकीर्ण विचारधारा से दूर रहकर एक शांत व रमणीक वातावरण में स्थापित है। इस महाविद्यालय की कतिपय स्थितियाँ प्रकृतितः अनुरूप हो गयी हैं। सर्व प्रथम तो औरैया दिबियापुर मार्ग पर ही जिला मुख्यालय आकार ले चुका है। दिबियापुर में अवस्थित पेट्रो केमिकल एवं एन. टी. पी. सी. जैसे विशाल सयंत्र के सौजन्य से आस पास के इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से सम्पूर्ण क्षेत्र विशेष लाभान्वित हुआ है जिसका लाभ अप्रत्यक्ष रूप से आपके महाविद्यालय को भी निश्चित रूप से प्राप्त है।