Our History
श्री दर्शन महाविद्यालय औरैया शहर की सीमा में दिबियापुर रोड के किनारे स्थित है। यह महाविद्यालय धर्म, राजनीति, व जाति की संकीर्ण विचारधारा से दूर रहकर एक शांत व रमणीक वातावरण में स्थापित है। इस महाविद्यालय की कतिपय स्थितियाँ प्रकृतितः अनुरूप हो गयी हैं। सर्व प्रथम तो औरैया दिबियापुर मार्ग पर ही जिला मुख्यालय आकार ले चुका है। दिबियापुर में अवस्थित पेट्रो केमिकल एवं एन. टी. पी. सी. जैसे विशाल सयंत्र के सौजन्य से आस पास के इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से सम्पूर्ण क्षेत्र विशेष लाभान्वित हुआ है जिसका लाभ अप्रत्यक्ष रूप से आपके महाविद्यालय को भी निश्चित रूप से प्राप्त है। रेलवे स्टेशन फफूंद जो दिबियापुर का ही रेलवे स्टेशन है जो कानपुर और इटावा के बीच का सब -स्टेशन है जिससे यातायात की सुविधा से भी यह महाविद्यालय सुविधा प्रक्षेत्र अशिक्षा के अंधकार से मुक्त हो सकेगा। श्री दर्शन महाविद्यालय की स्थापना में त्याग, उदारता तथा समाज के परिष्कार का शुभ संकल्प है जिसमे क्षेत्रवासियों के सहयोग की अपेक्षा है जिससे महाविद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसर रह सके।