समस्त छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को यह जानकारी देते हुए हर्ष का अनुभव है की विगत 2007 में स्थापित श्री दर्शन महाविद्यालय औरैया उच्च शिक्षा की दिशा में एक नवीन कदम सिद्ध हुआ है। यह महाविदयालय औरैया नगर की सीमा में रहते हुए भी नगर के शोर – गुल युक्त वातावरण से मुक्त है यहाँ पूर्ण रूप से वातावरण एवं शांति का माहौल है। शिक्षापयोगी समस्त आवश्यक दशाएं उपलब्ध हैं।
अनुशासन सुसज्जित वातावरण जहां छात्र छात्राओं को पढाई की ओर आकर्षित करता है और जहाँ वर्षभर समस्त छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की सरकारी एवं महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता भी करवाता है। समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर बढ़ाने का हमेशा सहयोग करता रहेगा।
Director
Dr. Bimal Kant Dwivedi
7300631499, 9761723030