प्राचार्य की कलम से
दर्शन महाविद्यालय के प्रांगण में सभी विद्यार्थियों का स्वागत है। हमारा महाविद्यालय औरैया जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में विगत सात वर्षों से अपना एक विशिष्ट परचम फहरा रहा है। विद्यार्थियों के न केवल शैक्षिक व मानसिक विकास हेतु, अपितु सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय में वर्ष भर पाठ्यक्रम सहगामी गतिविधियों का आयोजन होना है। स्काउट व गाइड कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। हमारे सुयोग्य अध्यापकगण पूर्ण मनोयोग से गुणवत्तापूर्ण अध्यापन करने में प्रयासरत रहते हैं। महाविद्यालय का प्रांगण हरभरा व खेल – सुविधाओं से युक्त है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजक के लिए ऑडिटोरियम की व्यवस्था है। हमारा ध्येय है – ऐसे नागरिकों का निर्माण, जो अपने देश, समाज व संस्कृति के ध्वजवाहक हों और देश – विदेश में महाविद्यालय का मान बढ़ाएं।
शुभकामनाओं सहित
Dr. S.N. Tiwari